GIVE COMFORT, RECEIVE HAPPINESS

Jivan Main har ek se santust raho to sabhi aapase santusht rahenge

AM A PEACE FULL SOUL

Main Aatama shant hun. shanti muz aatama ke pas hi hai , kanhi aur janeki jarurat nahi. SO FEEL PEACE IN OUR SELF

PEACE OF MIND WILL END ALL WARS

Shanti se hi Sabhi Youddh ko samapt kiya ja sakta hai.

PURITY IS YOUR POWER

"Pavitrata hi jivan ki sachi punji hai"

YOGI LIFE, DIAMOND LIFE

Yogi ko hamesha apani aatmik sthitime rahana mana "DIAMOND" jivan hai

Popular Posts

Monday, April 30, 2012

Murli 30 April


30-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - निश्चय करो, हमारा जो कुछ है सो बाप का है, फिर ट्रस्टी होकर सम्भालो तो सब पवित्र हो जायेगा, तुम्हारी पालना शिवबाबा के भण्डारे से होगी'' 
प्रश्न :- शिवबाबा पर पूरा बलि चढ़ने के बाद कौन सी सावधानी रखना बहुत जरूरी है? 
उत्तर: तुम जब बलि चढ़े तो सब कुछ शिवबाबा का हो गया फिर कदम-कदम पर राय लेनी पड़े। अगर कोई कुकर्म किया तो बहुत पाप चढ़ जायेगा। जो पैसा शिवबाबा का हो गया, उससे कोई पाप कर्म कर नहीं सकते क्योंकि एक-एक पैसा हीरे मिसल है, इसकी बहुत सम्भाल करनी है। कुछ भी व्यर्थ न जाये। बाबा तुम्हारा कुछ लेते नहीं लेकिन जो पैसा तुम्हारे पास है, वह मनुष्यों को कौड़ी से हीरे जैसा बनाने की सेवा में लगाना है। 
गीत:- आज अन्धेरे में है इन्सान..... 

Saturday, April 28, 2012

Murli 28 April


[28-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - 21 जन्मों की राजाई लेनी है तो ज्ञान धन का दान करो, धारणा कर फिर दूसरों को भी कराओ''
प्रश्न :- चलते-चलते ग्रहचारी बैठने का मुख्य कारण क्या है?
उत्तर: श्रीमत पर पूरा नहीं चलते इसलिए ग्रहचारी बैठ जाती है। अगर निश्चयबुद्धि हो एक की मत पर सदा चलते रहे तो ग्रहचारी बैठ नहीं सकती, सदा कल्याण होता रहे। देरी से आने वाले भी बहुत आगे जा सकते हैं। सेकेण्ड की बाजी है। बाबा का बने तो हकदार बनें। सुख घनेरे का वर्सा मिल जायेगा। परन्तु श्रीमत पर सदा चलते रहें।
गीत्:- तू प्यार का सागर है..... 

Chhare-Chalan-Sewa , Biti So Beeti ,


Chhare-Chalan-Sewa

Speaker - Br. Surya (Hi)

Date: 27-04-2012 | Size: 8.5 MB | Views: 58
Music1
Download1







Biti So Beeti

Speaker - Br. Nirwair (Hi)

Date: 27-04-2012 | Size: 7.15 MB | Views: 98
Music1
Download1











Evening Class

Speaker - Dadi Gulzar (Hi)

Date: 27-04-2012 | Size: 5.64 MB | Views: 72
Music1
Download1










Morning Class

Speaker - Dadi Janki (En)

Date: 27-04-2012 | Size: 143.47 MB | Views: 69
Download1

Dadi Janki – 26.4.12 & Dadi Gulzar – 24th April 2012 – Shantivan



Dadi Janki – 26.4.12 – On arrival in London
Stay in your own self respect, be carefree and wait and see the drama

Dadi Janki was welcomed back to London with great love and enthusiasm – and huge gratitude to Baba and drama for bringing her here. Sister Maureen welcomed Dadi, along with Ketanbhai from Madhuban and Sister Jayanti, who was returning from Kuwait, and asked ‘Is it a dream?’  Sister Jayanti shared how, just as Dadi often says that there are five souls working through Dadi, so she definitely felt that Baba and Dadi were working through her on her Middle East trip.

Dadi feels that now it is Didi, Dadi, Chandermani Dadi and Shantamani Dadi who are working through Dadi, Of course, Baba and Mama are always there. Dadi Gulzar and I sit together and, when we do, Dadi Gulzar always talks about Baba and what Baba has said in the murli. Dadi mentions Baba as much as 15 times in 15 minutes!  When a soul enters another, that person can get confused and lose their own personality. But Dadi has her own personality, her own power, and so is able to make these others work through her without being suppressed by the other souls. So, always stay in your own personality. Dadi Gulzar has her own personality - no one can be compared with her. I tell Dadi Gulzar, ‘When people see you, whether you say anything or not, they see Baba. If I just give drishti and don’t speak, they won’t be happy but souls are not content until they have taken drishti from you’. Our roles are very different.

Friday, April 27, 2012

Atmabhimani Speaker - Sr. Usha (Hi)



Atmabhimani

Speaker - Sr. Usha (Hi)

Date: 25-04-2012 | Size: 175.28 MB | Views: 169
Download1










Maun Ka Mahatva

Speaker - Dadi Ratan Mohini (Hi)

Date: 26-04-2012 | Size: 209.63 MB | Views: 71
Download1

Muril 27 April


[27-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम देवी देवता कुल के हो, तुम्हें अब पुजारी से पूज्य बनना है, बाप आये हैं तुम सबको भक्ति का फल देने''
प्रश्न :- देह सहित देह के सब सम्बन्धों से बुद्धियोग तोड़ने की सहज विधि क्या है?
उत्तर: मेरा तो एक शिवबाबा, दूसरा न कोई इस पाठ को पक्का करो। बाबा कहते बच्चे, देह और देह के सब सम्बन्ध दु:ख देने वाले हैं। तुम मुझे अपना बच्चा बनाओ तो मैं तुम्हारी इतनी सेवा करूँगा जो 21 जन्म तुम सदा सुखी रहेंगे। वारिस बनाओ तो वर्सा दूंगा। साजन बनाओ तो श्रृंगार कर स्वर्ग की महारानी बना दूँगा। भाई बनाओ, सखा बनाओ तो साथ में खेल करूँगा। मेरे साथ सब सम्बन्ध जोड़ो तो देह के सम्बन्धों से बुद्धि निकल जायेगी।
गीत:- कितना मीठा, कितना प्यारा शिव भोला भगवान..... 

Murli 26 April


मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - योगबल से घाटे के खाते को चुक्तू कर, सुख का खाता जमा करो, व्यापारी बन अपना 
पूरा हिसाब निकालो'' 

प्रश्न :- तुम बच्चों ने बाप से कौन सी प्रतिज्ञा की है, उस प्रतिज्ञा को निभाने का सहज साधन क्या है? 
उत्तर: तुमने प्रतिज्ञा की है - मेरा तो एक शिवबाबा, दूसरा न कोई... भक्ति में भी कहते थे - बाबा जब आप आयेंगे 
तो हम और संग तोड़ एक आप से जोड़ेंगे। अब बाबा कहते हैं बच्चे देह सहित देह के सब सम्बन्धों को बुद्धि से 
त्यागकर एक मुझे याद करो। इस पुराने शरीर से भी दिल हटा दो, परन्तु इसमें मेहनत है। इस प्रतिज्ञा को निभाने 
के लिए सवेरे-सवेरे उठ अपने आपसे बातें करो वा ख्याल करो - अब यह नाटक पूरा होता है। 
गीत:- छोड़ भी दे आकाश सिंहासन.... 

Wednesday, April 25, 2012

Murli 25 April


[25-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - गृहस्थ व्यवहार में रहते कमाल कर दिखानी है, श्रेष्टाचारी देवता बनने और बनाने की सेवा करनी है''
प्रश्न :- राजाई के वर्से का अधिकार किन बच्चों को प्राप्त होता है?
उत्तर: जो बाप के समीप सम्बन्ध में आते हैं, अपनी चलन और आमदनी का पूरा-पूरा समाचार बाप को देते हैं। ऐसे मातेले बच्चे ही राजाई के वर्से का अधिकार प्राप्त करते हैं। जो बाप के आगे आते ही नहीं, अपना समाचार सुनाते ही नहीं, उन्हें राजाई का वर्सा मिल नहीं सकता। वह हैं सौतेले बच्चे। बाबा कहते बच्चे अपना पूरा-पूरा समाचार दो तो बाबा समझे यह क्या सर्विस कर रहे हैं। बाबा बच्चों को हर हालत में ऊंच पद पाने का पुरुषार्थ कराते हैं।
गीत:- कौन आया मेरे मन के द्वारे... 

MUrli 24 April


24-4-12:


मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम दु: हर्ता सुख कर्ता बाप के बच्चे होतुम्हें मन्सा-वाचा-कर्मणा 
किसी को भी दु: नहीं देना हैसबको सुख दो'' 
प्रश्न :- तुम बच्चे मनुष्य से देवता बनते हो इसलिए तुम्हारी मुख्य धारणा क्या होनी चाहिए
उत्तरतुम्हारे मुख से जो भी बोल निकलें - वह एक-एक बोल मनुष्यों को हीरे जैसा बना दें। तुम्हें 
बहुत मीठा बनना हैसबको सुख देना है। किसी को भी दु: देने का ख्याल  आये। तुम अभी ऐसी 
सतयुगी स्वर्ग की दुनिया में जाते हो जहाँ सदा सुख ही सुख है। दु: का नाम निशान नहीं। तो 
तुम्हें बाप की श्रीमत मिली है बच्चेबाप समान दु: हर्ता सुख कर्ता बनो। तुम्हारा धन्धा ही है 
सबके दु: हरकर सुख देना।  
गीत:- इस पाप की दुनिया से....... 

Tuesday, April 24, 2012

kahani

 बुद्ध ने अपने शिष्यों को दीक्षा देने के उपरांत उन्हें धर्मचक्र-प्रवर्तन के लिए अन्य नगरों और गावों में जाने की आज्ञा दी। बुद्ध ने सभी शिष्यों से पूछा – “तुम सभी जहाँ कहीं भी जाओगे वहां तुम्हें अच्छे और बुरे – दोनों प्रकार के लोग मिलेंगे। अच्छे लोग तुम्हारी बातों को सुनेंगे और तुम्हारी सहायता करेंगे। बुरे लोग तुम्हारी निंदा करेंगे और गालियाँ देंगे। तुम्हें इससे कैसा लगेगा?”
हर शिष्य ने अपनी समझ से बुद्ध के प्रश्न का उत्तर दिया। एक गुणी शिष्य ने बुद्ध से कहा – “मैं किसी को बुरा नहीं समझता। यदि कोई मेरी निंदा करेगा या मुझे गालियाँ देगा तो मैं समझूंगा कि वह भला व्यक्ति है क्योंकि उसने मुझे सिर्फ़ गालियाँ ही दीं, मुझपर धूल तो नहीं फेंकी।”

बुद्ध ने कहा – “और यदि कोई तुमपर धूल फेंक दे तो?”

“मैं उन्हें भला ही कहूँगा क्योंकि उसने सिर्फ़ धूल ही तो फेंकी, मुझे थप्पड़ तो नहीं मारा।”

“और यदि कोई थप्पड़ मार दे तो क्या करोगे?”

“मैं उन्हें बुरा नहीं कहूँगा क्योंकि उन्होंने मुझे थप्पड़ ही तो मारा, डंडा तो नहीं मारा।”

“यदि कोई डंडा मार दे तो?”

“मैं उसे धन्यवाद दूँगा क्योंकि उसने मुझे केवल डंडे से ही मारा, हथियार से नहीं मारा।”

“लेकिन मार्ग में तुम्हें डाकू भी मिल सकते हैं जो तुमपर घातक हथियार से प्रहार कर सकते हैं।”

“तो क्या? मैं तो उन्हें दयालु ही समझूंगा, क्योंकि वे केवल मारते ही हैं, मार नहीं डालते।”

“और यदि वे तुम्हें मार ही डालें?”

शिष्य बोला – “इस जीवन और संसार में केवल दुःख ही है। जितना अधिक जीवित रहूँगा उतना अधिक दुःख देखना पड़ेगा। जीवन से मुक्ति के लिए आत्महत्या करना तो महापाप है। यदि कोई जीवन से ऐसे ही छुटकारा दिला दे तो उसका भी उपकार मानूंगा।”

शिष्य के यह वचन सुनकर बुद्ध को अपार संतोष हुआ। वे बोले – तुम धन्य हो। केवल तुम ही सच्चे साधु हो। सच्चा साधु किसी भी दशा में दूसरे को बुरा नहीं समझता। जो दूसरों में बुराई नहीं देखता वही सच्चा परिव्राजक होने के योग्य है। तुम सदैव धर्म के मार्ग पर चलोगे।”

Monday, April 23, 2012

Murli 23 April


[23-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम्हारी बुद्धि में सारा दिन सर्विस के ही ख्यालात चलने चाहिए, तुम्हें सबका कल्याण करना है क्योंकि तुम हो अन्धों की लाठी''
प्रश्न :- ऊंच पद पाने के लिए मुख्य कौन सी धारणा चाहिए?
उत्तर: ऊंच पद तब मिलेगा जब अपनी कर्मेन्द्रियों पर पूरा-पूरा कन्ट्रोल होगा। अगर कर्मेन्द्रियाँ वश नहीं, चलन ठीक नहीं, बहुत अधिक तमन्नायें हैं, हबच (लालच) है तो ऊंच पद से वंचित हो जायेंगे। ऊंच पद पाना है तो मात-पिता को पूरा फालो करो। कर्मेन्द्रिय जीत बनो।
गीत:- नयन हीन को राह दिखाओ प्रभू...... 

Sunday, April 22, 2012

Murli 22 April

22-04-12 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज:08-07-74 मधुबन
मास्टर नॉलेजफुल व सर्व-शक्तिवान् विभिन्न प्रकार की क्यू से मुक्त
वरदान: साधन वा सैलवेशन के प्रभाव में आने के बजाए प्रकृति को दासी बनाने वाले विजयी भव
कभी भी योगी पुरूष वा पुरूषोत्तम आत्मायें प्रकृति के प्रभाव में नहीं आ सकती। आप ब्राह्मण आत्मायें पुरूषोत्तम और योगी आत्मायें हो, प्रकृति आप मालिकों की दासी है इसलिए प्रकृति के कोई भी साधन वा सैलवेशन आपको अपने प्रभाव में प्रभावित न कर लें। साधन, साधना का आधार न हों लेकिन साधना, साधनों को आधार बनाये तब कहेंगे प्रकृतिजीत, विजयी आत्मा।
स्लोगन: एवररेडी वह हैं जो हर घड़ी को अन्तिम घड़ी समझकर चलते हैं।

Saturday, April 21, 2012

Muril 21 April


[21-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - अपनी अवस्था अच्छी बनानी है तो सवेरे-सवेरे उठ एकान्त में बैठ विचार करो कि हम आत्मा हैं, हमें अब वापिस जाना है, यह नाटक पूरा हुआ''
प्रश्न :- पूरा-पूरा बलि चढ़ने का अर्थ क्या है?
उत्तर: पूरा बलि चढ़ना माना बुद्धि का योग एक तरफ रहे। बच्चे आदि कोई देहधारी याद न आयें। देह का भान टूट जाए। ऐसा जो पूरा बलि चढ़ते हैं उन्हें 21 जन्मों का वर्सा बाप से मिलता है। जो एक दो के नाम रूप में लट्टू होते हैं वह बाप का और अपना नाम बदनाम करते हैं।
प्रश्न :- बाप सभी बच्चों पर कौन सी कृपा करते हैं?
उत्तर:- कौड़ी से हीरे जैसा बनाने की कृपा बाप करते हैं। जो बच्चे कदम-कदम पर राय लेते हैं, कुछ छिपाते नहीं, उन पर स्वत: कृपा हो जाती है।
गीत:- किसने यह सब खेल रचाया...... 

New Photo


Vichaar sagar manthan: Aprail 21, 2012


 Swamaan/ Sankalp /Slogan:  Swaroop  Bano

April 21, 2012

हम आत्माएँहर संकल्पहर श्वास,  हर सेकण्ड को समर्थ बनानेवालेज्ञान स्वरुप हैं ...

We, the souls, are the embodiments of knowledge, who make every thought, every breath at every second powerful...

Dear BK Family.... Since March 1, 2012, we have started special Mansa service country wise, in alphabetical order. There are nearly 198 countries in the world and each day we can serve one country right from Amritvela until Night ... (this may also give us knowledge of a bit of history and geography) Please join us, it is an open invitation to all...



With Bapdada’s and the Advance Party's blessings, let us continue on the World Service Tour: April 21, 2012:

Country : CROATIA


Capital(and largest city) : Zagreb

Population - 2011 census 4,290,612

 Official language(s) Croatian Ethnic groups (2001) 89.6% Croats, 4.5% Serbs, 5.9% others and unspecified

Demonym Croat, Croatian

Government Parliamentary republic - President Ivo Josipović - Prime Minister Zoran Milanović - Speaker of Parliament Boris Šprem

Establishment - Principality 9th century, independent c.840 - Kingdom 925 - Union with Hungary 1102 - Joined Habsburg Empire 1 January 1527 - Independence of SHS from Austria–Hungary 29 October 1918 - Co-founded Kingdom of Serbs, Croats and Slovenes (later renamed Yugoslavia) 4 December 1918 - Yugoslavia becomes Republic 29 November 1943 - Decision on independence 25 June 1991 - Declaration of independence 8 October 1991

Area - Total 56,594 km2 (126th) 21,851 sq mi –

Water (%) 1.09See More





The Points are in 3 languages: Hindi, English and Hinglish (Hindi written in English Script) Please scroll down to the language of your choice.
 शांति दिव्य फरिश्ते !!! विचार सागर मंथन: अप्रैल २१२०१२ बाबा की महिमा: परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सत गुरु...सुप्रीम स्प्रिट...नॉलेज-फुल..बेहद का बाप...पंडा....स्वीट फ़ादर...पतिओं का पति...अविनाशी सर्जन...
स्वमान और आत्मा अभ्यास: 

Dadi Janki over the phone on the day of the Satguru – 19th April 2012 – GCH


Dadi Janki over the phone on the day of the Satguru – 19th April 2012 – GCH

Those who sit to offer bhog would be very intoxicated.  Those who are sitting in the audience, their intellect would also be pulled to Baba.  I am sitting here in Madhuban, but my intellect is pulled to London where all of you are offering bhog.

Friday, April 20, 2012

Murli 20 April


[20-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - इस कलियुग में सब रावण की जंजीरों में बंधे हुए, जीवन-बंध हैं, उन्हें जीवनमुक्त बनाना है''
प्रश्न :- कौन सा वर्सा आप ब्राह्मणों के साथ-साथ सभी मनुष्य आत्माओं को भी मिलता है? 

उत्तर: जीवनमुक्त बनने का वर्सा सभी को मिलता है। तुम ब्रह्मा की औलाद ब्राह्मण बनते हो इसलिए तुम्हें 21 जन्मों के लिए जीवनमुक्ति का वर्सा मिलता है, बाकी सबको अपने-अपने धर्म में पहले-पहले जीवनमुक्ति अर्थात् सुख फिर दु:ख मिलता है। हर एक आधा समय सुख और आधा समय दु:ख भोगते हैं। बाकी हर एक स्वर्ग के सुख नहीं भोग सकते। उसके लिए तो ब्राह्मण बनना पड़े, पाठशाला में शिक्षा लेनी पड़े, माया पर विजयी बनना पड़े।
गीत:- मुखड़ा देख ले प्राणी...... 

Thursday, April 19, 2012

BK New Photo


Murli 19 April


[19-04-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे- ज्ञान की गुह्य बातों को सिद्ध करने के लिए विशालबुद्धि बन बहुत युक्ति से समझाना है, कहा जाता है सांप भी मरे लाठी भी न टूटे''
प्रश्न :- हाहाकार के समय पास होने के लिए कौन सा मुख्य गुण जरूर चाहिए? 
उत्तर: धैर्यता का। लड़ाई के समय ही तुम्हारी प्रत्यक्षता होगी। जो मजबूत होंगे, वही पास हो सकेंगे, घबराने वाले नापास हो जाते हैं। अन्त में तुम बच्चों का प्रभाव निकलेगा तब कहेंगे अहो प्रभु तेरी लीला.... सब जानेंगे गुप्त वेष में प्रभु आया है।
प्रश्न :- सबसे बड़ा सौभाग्य कौन सा है?
उत्तर:- स्वर्ग में आना भी सबसे बड़ा सौभाग्य है। स्वर्ग के सुख तुम बच्चे ही देखते हो। वहाँ आदि-मध्य-अन्त दु:ख नहीं होता। यह बातें मनुष्यों की बुद्धि में मुश्किल ही बैठती हैं।
गीत:- नई उमर की कलियाँ..... 

Swamaan/ Sankalp /Slogan: Swaroop Bano April 19, 2012 हम आत्माएँ , शक्तियुक्त मास्टर सर्वशक्तिमान हैं... We, the souls, are master almighty authorities, using the right powers at the right time... Dear BK Family.... Since March 1, 2012, we have started special Mansa service country wise, in alphabetical order. There are nearly 198 countries in the world and each day we can serve one country right from Amritvela until Night ... (this may also give us knowledge of a bit of history and geography) Please join us, it is an open invitation to all... With Bapdada’s and the Advance Party's blessings, let us continue on the World Service Tour: April 19, 2012: Country: Costa Rica Capital (and largest city)... :San José Population - 2011 census 4,301,712 Official language(s) Spanish Recognized regional languages : Mekatelyu, Bribri Ethnic groups white (including mestizo) 94% black 3% Amerindian 1% Chinese 1% other 1% Demonym Costa Rican; Tico Government Constitutional democracy (Presidential republic)- President Laura Chinchilla- 1st Vice-President Alfio Piva- 2nd Vice-President Luis Liberman Independence Declared - from Spain September 15, 1821- from Mexico (the First Mexican Empire) July 1, 1823 - from United Provinces of Central America March 21, 1847 - Recognized by Spain May 10, 1850 – Constitution November 7, 1949 Area - Total 51,100 km2 (128th) 19,653 sq mi - Water (%) 0.7 The Points are in 3 languages: Hindi, English and Hinglish (Hindi written in English Script) Please scroll down to the language of your choice. ॐ शान्ति दिव्य फरिश्ते !!! विचार सागर मंथन: अप्रैल १९, २०१२ बाबा की महिमा: परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सत गुरु... पतित पावन...अविनाशी सर्जन... स्वमान और आत्मा अभ्यास: १. गीता का भगवान निराकार परमपिता परमात्मा शिव हैं... हम आत्माएँ, ज्ञान की गुह्य बातों को बड़ी युक्ति से समझानेवाले, जिससे सुननेवाले समझ भी जाय और प्रीत भी कायम रहे, होशियार और विशाल बुद्धि वाले हैं...आदि मध्य अंत का ज्ञान जाननेवाले, त्रिकालदर्शी हैं...सृष्टि चक्र फिरानेवाले, बाप और वर्से को याद करनेवाले स्वदर्शनचक्र धारी हैं... स्वर्ग में जानेवाले सौभाग्य शालि, शिवालय के सम्पूर्ण निर्विकारी डबल सिरताजधारी देवता , ऊँच पैराडायज के मालिक हैं... २. हम ज्योतिर्बिंदु आत्माएँ, निर्वाणधाम की रहवासी, अविनाशी सर्जन से ज्ञान-योग की दवाई का इंजेक्शन लेकर, विकर्म विनाश कर, निरोगी बन, सांवरे से गोरे, नीच से ऊँच, तमोप्रधान से सतोप्रधान बननेवाले, महावीर हैं...घबराए बिना धैर्यता से साभिको समझाकर माउन्ट अबू ले आनेवाले, मजबूत , बहादुर, निर्भय, निडर हैं... ८४ जन्मों का चक्र जाननेवाले, चक्रवर्ती महाराजा महारानी हैं... ३. हम, आत्माएँ, सर्विसेबुल हैं...सिर्फ़ शरीर निर्वाह के लिए धन इकट्ठा करनेवाले, ईश्वरीय सेवा कर कमाई जमा कर ऊँच पद पानेवाले, सर्विस के शौकीन, निर्लोभी, निर्मोही,निर्वैर हैं... शक्तियुक्त बन, जिस शक्ति जिस समय आह्वान करे वो सहयोगी बन प्रैक्टिकल स्वरूप में अनुभव करनेवाले, शक्ति को ऑर्डर कर हाज़िर करानेवाले, सूक्ष्म शक्ति ऑर्डर प्रमाण कार्य करानेवाले, मास्टर सर्व शक्तिमान हैं...संतुष्ट ता की शक्तिवाले, प्रश्नचित की बजाय प्रसन्नचित हैं... Om Shanti Divine Angels!!! Points to Churn: Murli of April 19, 2012 Praise of Baba: The Supreme Father, the Supreme Soul is.... My Baba...Sweet Baba...Loving Baba...Kind-hearted Baba...Compassionate Baba...the True Father...the True Teacher...the True Guru...the Purifier... the Imperishable Surgeon... Points of Self Respect and Soul Study: 1. The God of the Geeta is the Incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul Shiv...We, the souls, with broad and unlimited intellects, cleverly explain the deep points of knowledge with great tact to others, so that they understand and also that their love remains for all time... by having the knowledge of the beginning, the middle and the end of the world, we become Trikaldarshi... by spinning the cycle and remembering the Father and the inheritance, we become the spinners of the discus of self realization...we are the masters of the highest Paradise, the completely vice less double crowned deities of the Temple of Shiva, who are very fortunate to go to heaven... 2. We, the souls, the points of light, the residents of the land beyond sound, get the injection with the medicine of knowledge and yoga from the Imperishable Surgeon by which we absolve our sins, become free from disease, and become beautiful from ugly, elevated from degraded, and satopradhan from tamopradhan... we are the brave warriors, strong and fearless, who, explain patiently without being afraid, and, bring everyone to Mount Abu...we are the emperors and empresses, the rulers of the globe who know the cycle of 84 births... 3. We, the serviceable souls, very interested in service, accumulate wealth only for the livelihood of the body, do Godly service and earn an income to attain a high status, are free from greed, free from attachment and free from animosity...by being shakti yukt, we experience the co-operation of the practical form of power that we invoke at any time...we are the master almighty authorities who make the powers present as per our orders, and make the subtle powers work under our orders... with the basis of happiness (prasannchit) being the power of contentment, we stop being questioning(prashnchit)... Om Shanti divya farishte !!! Vichaar sagar manthan: Aprail 19, 2012


 Swamaan/ Sankalp /Slogan:  Swaroop  Bano
April 19, 2012
हम आत्माएँ शक्तियुक्त मास्टर सर्वशक्तिमान हैं...
We, the souls, are master almighty authorities, using the right powers at the right time...
  


Dear BK Family.... Since March 1, 2012, we have started special Mansa service country wise, in alphabetical order. There are nearly 198 countries in the world and each day we can serve one country right from Amritvela until Night ... (this may also give us knowledge of a bit of history and geography) Please join us, it is an open invitation to all...

With Bapdada’s and the Advance Party's blessings, let us continue on the World Service Tour: April 19, 2012:
Country: Costa Rica
Capital (and largest city)... :San José
Population - 2011 census 4,301,712
Official language(s) Spanish
Recognized regional languages : Mekatelyu, Bribri
Ethnic groups white (including mestizo) 94% black 3% Amerindian 1% Chinese 1% other 1%
Demonym Costa Rican; Tico
Government Constitutional democracy (Presidential republic)- President Laura Chinchilla- 1st Vice-President Alfio Piva- 2nd Vice-President Luis Liberman
Independence Declared - from Spain September 15, 1821- from Mexico (the First Mexican Empire) July 1, 1823 - from United Provinces of Central America March 21, 1847 - Recognized by Spain May 10, 1850 –
Constitution November 7, 1949
Area - Total 51,100 km2 (128th) 19,653 sq mi
- Water (%) 0.7
The Points are in 3 languages: Hindi, English and Hinglish (Hindi written in English Script) Please scroll down to the language of your choice.

 शान्ति दिव्य फरिश्ते !!! विचार सागर मंथन: अप्रैल १९२०१२ 
बाबा की महिमा: परमपिता परमात्मा शिव बाबा हैं...मेरा बाबा...प्यारा बाबा...मीठा बाबा...दयालु बाबा...कृपालु बाबा... सत बाप...सत टीचर...सत गुरु... पतित पावन...अविनाशी सर्जन...
स्वमान और आत्मा अभ्यास: